[Team insider] बीते दिन राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में कंगन ज्वेलर से हथियार के दम पर 5 अपराधियों ने लाखों के जेवरात लूट लिये थे। राजधानी में हुए दिनदहाड़े लूट से रांची पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई, जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए रांची पुलिस ने घटना में शामिल 5 अपराधियों में से 4 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सौरव कुमार, बासुदेव साह, रुपेश विश्वकर्मा, आशुतोष राय शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ लूट के चांदी और सोने के सभी गहने बरामद हुए हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधियों का जुर्म की दुनिया से पुराना संबंध भी बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधि सौरभ के ऊपर चोरी, डकैती, छिनतई और हत्या जैसी कुल 10 मामले दर्ज हैं। वहीं रूपेश विश्वकर्मा को पुलिस दुरतान्त अपराधी के रूप में देख रही है क्यों कि इसने अपराध की दुनिया का हर घटना को अंजाम दिया है। रूपेश विश्वकर्मा के ऊपर कुल 21 मामले दर्ज हैं।
लूट कांड मामले में एक अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर
वहीं पुलिस के मुताबिक इस लूट कांड मामले में एक अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि फरार अपराधी बिहार के किसी इलाके में अपना ठिकाना बनाये हुए है।