[Team Insider]:झारखंड विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक सरयू राय ने सोमवार को सदन में मैनहर्ट घोटाला का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से माहवारी प्रतिवेदन लेती है। ब्यूरो ने शुरुवाती जांच पूरा कर लिया है और दोष सिद्ध अभियुक्त संख्या -1 ने ब्यूरो की पृच्छा का जवाब दाखिल कर दिया है। बावजूद इसके मैनहर्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अग्रेतर करवाई नहीं कि जा रही है।
1 साल से लंबित है कार्रवाई
उन्होंने सरकार से एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी जवाब नहीं देंगे तो क्या कार्रवाई नहीं होगी। इसपर मंत्री ने कहा कि दो महीने के अंदर सभी आरोपियों से जवाब लेकर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जांच को ACB ने पूरा कर लिया है। जांच प्रतिवेदन और दोष सिद्ध अभियुक्त के जवाब की समीक्षा के बाद FIR दर्ज करने की अग्रेतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया सक्षम प्राधिकार से आदेश नहीं मिलने के कारण एक साल से अधिक समय से लंबित है।
2 महीने में लिया जाएगा सभी से जवाब
इसका जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मैनहर्ट घोटाले की जांच चल रही है। इस घोटाले में कई लोग शामिल हैं।ACB के पास अबतक कुछ ही लोगों का ही जवाब आया है। उन्होंने कहा कि इसमें तत्कालीन नगर विकास मंत्री रघुवर दास भी आरोपित हैं। उन्होंने कहा कि अभी दो लोगों का ही जवाब आया है। लेकिन दो महीने के अंदर सभी आरोपियों से जवाब लेकर कार्रवाई की जाएगी।