[Team insider] राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड मछली बाजार के समीप पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपरधियों ने रोहित नामक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी की और इस गोली चालन की घटना में शामिल तीनों अपरधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, साथ ही साथ हत्या में प्रयोग किए गए किए गए हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया।
युवक ने पैसे देने से आनाकानी करने लगा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया रोहित सिंह से ₹5000 बकाया था, जिसे वह मांगने गया था। लेकिन रोहित नामक युवक ने पैसे देने से आनाकानी करने लगा। इसी बात में विवाद इतना बढ़ गया कि इन तीनों ने रोहित सिंह के ऊपर गोली चला दी जिसे रोहित सिंह बुरी तरह से घायल हो गया।