[Team Insider] राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में राज्य के लोगों को पानी की किल्लत का सामना ना करना पड़े। इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य शुरू किया जाए।
चापानलों की मरम्मत अभियान मोड में शुरू कराई जाए
उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक में नए पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि खराब पड़े चापानलों की मरम्मत अभियान मोड में शुरू कराई जाए। साथ ही अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजनाओं का समय निर्माण पूर्ण हो सके। इसके लिए संवेदको के साथ सामंजस्य स्थापित कर त्वरित गति से काम सुनिश्चित किया जाए।
राज्य में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं हो
उस बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी को निर्देश दिया कि आसन्न गर्मी में पूरे राज्य में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अभियन्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में राज्य के किसी भी भाग में पानी की किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। अगर काई शिकायत किसी भी माध्यम से उन्हें मिलती है। तो इसके लिए संबंधित कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कार्यपालक अभियन्ता और अधीक्षण अभियनता जिम्मेवार होंगे। दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
युद्ध स्तर पर चलाये अभियान
उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर चापाकल मरम्मति कार्य शुरू कर आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय और मरम्मति वाहन पर चापाकल मरम्मति वाहन और माबाईल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित चापाकलों की साधारण मरम्मति और सड़े राईजर पाईप को बदलकर चापाकलों को दुरूस्त रखें। ताकि गर्मी में आमजनों को पेयजल की किल्लत ना हो। मंत्री ने होली के अवसर पर क्षमता से अधिक निर्बाध जलापूर्ति का निर्देश दिया। इसके अलावा मंत्री ने विभाग के सभी अधिकारियों और अभियन्ताओं को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्याें को ससमय पूरा करने को कहा है।
एनओसी के अभाव में कार्य रहता है लंबित
उन्होंने कहा कि एनओसी के अभाव में कार्य लंबित रहता है। इसलिए समय से पूर्व पथ निर्माण विभाग, वन विभाग, एनएचआई, डीवीसी, रेलवे जैसे विभागों से व्यक्तिगत संपर्क कर ससमय एनओसी लेकर निर्धारित अवधि में कार्य संपन्न कराए। उन्होंने अभियन्ताओं को कहा कि किसी भी योजना को साकार करने में किसी भी प्रकार की बाधा आती है। तो वो सीधे उनसे सम्पर्क करें। वे खुद उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियन्तागण पारदर्शी तरीके से काम करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक राज्य के 59 लाख 23 हजार हाउस होल्ड तक नल से जल पहुँचाना है। इसलिए तीव्र गति से योजनाओं को संपन्न करायें। संवेदकों से समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूर्ण करायें। मंत्री ने वैसे संवेदकों जिनका कार्य अवधि विस्तार के बाद भी संतोषजनक नहीं है। उन्हें अविलम्ब अंतिम स्मार पत्र देकर उन्हें दंडित करने का निर्देश दिया।
एजेन्सी को टर्मिनेट कर नये सिरे से कार्य शुरू करें
इसके साथ ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभागीय सचिव को धनबाद जिलान्तर्गत निरसा उत्तर और निरसा दक्षिण बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना में हो रहे विलम्ब के कारण संबंधित एजेन्सी को टर्मिनेट कर नये सिरे से कार्य शुरू करने के लिए निविदा प्रकाशित करने का निर्देश दिया।