[Team Insider] भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट लोगो को रुला रही है । तो वही झारखंड के कोयले से दूसरे राज्यों में बिजली को आपूर्ति होती है।लेकिन झारखंड में ही अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कोयला मंत्री के झारखंड दौरे को सिर्फ खानापूर्ती बताया है। पार्टी का मानना है कि झारखंड दौरे से बिजली संकट के समाधान को लेकर कोई पहल नहीं होगी। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में ही 24 घंटे बिजली मिलेगी।
बिजली की खपत और मांग बढ़ी है
झारखंड में बिजली संकट लगातार जारी है। इससे आम लोग परेशान है। राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है और बिजली मुहैया कराने में परेशानी पैदा कर रहा है। तो वही केंद्र सरकार के कोयला मंत्री का कहना है कि बिजली की खपत और मांग बढ़ी है। इस वजह से परेशानी हो रही है।
झारखंड में अंधेरा
ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कोयला मंत्री को चेतावनी दी है कि झारखंड के कोयले से दूसरे राज्यों में उजाला होता है। लेकिन झारखंड में अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे में अब एक छटाक भी कोयला राज्य से बाहर जाने नहीं देंगे।
केंद्र की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में फेल
वहीं इन दिनों लगातार सरकार पर संकट की बातों को लेकर भी राजनीति तेज है। कांग्रेस की माने तो केंद्र की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में फेल है। चाहे वह कोल माइंस ही क्यों ना हो और इन दिनों भाजपा घबराहट में लगातार कह रही है कि कल सरकार गिर जाएगी। लेकिन उनका यह कल कभी नहीं आएगा।
दूसरे राज्य में रोशनी देकर खुद अंधेरे में झारखंड
झारखंड अपने कोयले से दूसरे राज्य में रोशनी देकर खुद अंधेरे में डूबा है। ऐसे में झारखंड के कोयले को राज्य से बाहर ना जाने देने की चेतावनी दे दी गयी है।जो दूसरे राज्यों में बिजली आपूर्ति के लिए बाधा उत्पन्न कर सकती है।