[Team Insider] नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में शुक्रवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मामले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है। इस दौरान 40 से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है को हल्की चोटें आई है।
छेड़खानी का मामला
जानकारी के अनुसार छेड़खानी के मामले में दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई है।बताया जा रहा है कि अपने गांव की युवती को दूसरे गांव के युवक के द्वारा गोलगप्पा खिलाने को लेकर रामपुर इलाके के स्थानीय युवकों ने मारपीट की है।
पुलिस बल किया गया तैनात
इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। जिसमे तीन युवको की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल वहां की स्थिति तनावपूर्ण है।वहीं पुलिस बल को तैनात किया गया है।