[Team insider] राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना की जांच को लेकर निजी जांच लैब द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल की जा रही थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने आरटीपीसीआर की नयी जांच दर 300 रुपये निर्धारित की है। वहीं जांचकर्ता को होम विजिट करने पर 100 रुपये ही लेना है, भले ही एक घर में परिवार के कई सदस्य क्यों न हों। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।
रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए 50 रुपए
पहले आरटीपीआर टेस्ट के लिए सरकार ने 400 रुपये तय किया था, जबकि रैपिड एंटीजेन टेस्ट के लिए 150 रुपये लेने का आदेश था। लेकिन अब सिर्फ 300 रुपये में ही कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच होगी, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट(Rapid Antigen Test Rate) के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे। निजी जांच लैब और प्रयोगशालाओं के लिए सरकार ने नई दरें गुरुवार को तय कर दी हैं।
निर्धारित दर का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
नयी दर निर्धारित होने से राज्य के लोगों को निजी लैब में जांच करना आसान होगा। नयी जांच के निर्धारण की जानकारी सभी उपायुक्तों, सिविल सर्जन, राज्य के सभी निजी अस्पताल प्रबंधन व लैब संचालकों को दे दी गयी है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित दर का कोई उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं, निजी लैब संचालकों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। निजी अस्पताल व लैब में रैपिड एंटीजन की जांच दर 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी गयी है।
राज्य सरकार बेहतर सेवा मुहैया कराने का संकल्पित : बन्ना गुप्ता
आरटीपीसीआर की जांच दर जनहित में घटाकर 300 रुपये की गयी है। होम कलेक्शन के नाम पर अनावश्यक रूप से एक घर में आकर हर सदस्य से पैसा लिया जा रहा था। सरकार ने इसकी दर भी निर्धारित कर दी है। सरकार राज्य के सभी लोगों को सस्ती और बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है।
प्राइवेट लैब 300 रुपये में कोविड टेस्ट करने से किया इनकार
प्राइवेट लैब में कोविड-19 टेस्ट शुल्क घटाए जाने का संचालकों ने विरोध किया है। आईएमए भवन में इस पर चर्चा के बाद सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज करते हुए शुक्रवार से जांच नहीं करने की घोषणा की। लैब संचालकों ने कहा कि 300 रुपये में वह जांच करने में असमर्थ हैं। लैब संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिलेगा। अपर मुख्य सचिव को लैब संचालक अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे।