[Team insider] सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त और एसपी ने संयुक्त रुप से सरायकेला मंडल कारा में छापेमारी की। इस दौरान जिले के 50 से अधिक पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट समेत लगभग 50 की संख्या में पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार व चांडिल एसडीएम, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार व जिले भर के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
सराय मंडल कारा के सभी वार्डों को एक साथ खंगाला
छापेमारी के दौरान अलग-अलग पदाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने सरायकेला मंडल कारा के सभी वार्डों को एक साथ खंगाला। छापेमारी के क्रम में किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। बता दें कि वर्तमान में सरायकेला मंडल कारा में कई बड़े नक्सली बंद हैं। इनमें हार्डकोर नक्सली महाराज प्रामाणिक भी शामिल है।
कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला
उपायुक्त ने बताया जेल के अंदर सभी वार्डो की सघन छापेमारी के दौरान कोई प्रतिबंधित व आपत्तिजनक सामान नही मिला। डीसी ने कहा जांच के क्रम में जेल में कई कमियां दिखी जिसको लेकर जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। वहीं जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया लगभग दो घंटे तक चली औचक छापेमारी के दौरान गुटखा व खैनी छोड़ किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला।
सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध
उन्होने बताया आगे गुटखा व खैनी भी नही मिले इसको लेकर जेल अधीक्षक को विशेष निर्देश दिया गया। एसपी ने बताया जेल की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्व है। लगभग दो घंटे की छापेमारी के बाद टीम लौट आई। छापेमारी टीम में एसडीपीओ हरविदर सिंह, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा समेत कई पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे।