[Team insider] सरायकेला पुलिस को अवैध अफीम के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जहां जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 157 बटालियन और दलभंगा ओपी पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में मुटूगोड़ा के समीप वाहन जांच के क्रम में बीती रात मोटरसाइकिल सवार युवक को दबोचा। युवक के पास से 2.5 Kg अफीम का गादा बरामद किया गया।
बैग में रखा 2.5 किग्रा अफीम बरामद
पुलिस हिरासत में लेते पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कुचाई थाना के दलभंगा ओपी क्षेत्रान्तर्गत अवैध अफ़ीम को मोटर साईकिल से लाकर किसी बाहरी पार्टी को बेचे जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। यह भी सूचना प्राप्त हो रही थी कि उक्त इलाके में अफीम की ज्यादा मात्रा में पैदावार और उग्रवादी तत्वों द्वारा खरीद बिक्री की जा रही है। इसके पास पीठ में टंगे बैग को सर्च करने के दौरान बैग में रखा करीब 2.5 किग्रा अफीम(गादा) बरामद हुआ।
अफीम को बेचने के लिए जा रहा था बंगाल
पूछताछ करने पर बताया कि वह अफीम को बंगाल बेचने के लिए जा रहा था और इसका संबंध पहले भी उग्रवादी तत्वों से रह चुका है तथा उग्रवादियों को सामानों की सप्लाई का काम भी करता है। अफीम के धंधे से नक्सलियों को अवैध फडिंग भी मिल रहा है। बरामद अफीम और मोटर साईकिल को जप्त किया गया एवं इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।