[Team Insider] झारखंड सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट दिए जाने के साथ सोमवार से लगभग 2 वर्षों बाद स्कूल के सभी क्लासों को शुरू कर दिया गया है। सरकार के आदेश के बाद राज्य भर के स्कूल खुल गए हैं। हालांकि ज्यादातर स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। वहीं सरकारी स्कूल पूर्व की तरह खुल गए हैं।
कोविड-19 गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन
कोरोना संक्रमण काल की वजह से लगभग 2 वर्षों से बंद पड़े स्कूल खुल गया है इससे स्कूली बच्चों के चेहरे खिले नजर आ रहे है।हालांकि पहले दिन उपस्थिति थोड़ी कम दिखी है।वहीं विद्यालय प्रबंधन की ओर से सरकार के कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराते हुए बच्चों के क्लास में बैठने की व्यवस्था की गई है। ताकि संक्रमण ना फैले।
कोविड-19 का प्रभाव घटने पर खुले स्कूल
दरअसल राज्य में कोरोना संक्रमण के घाटते प्रभाव के बाद सभी जिलों के स्कूल के सभी क्लासों को शुरू करने का निर्देश पिछले दिनों सरकार ने दिया था। जिसके बाद राज्य के सभी जिलों में स्कूल शुरू हो गए हैं। हालांकि कई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में नए सेशन की शुरुआत से स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी दिखेगी और फिर से स्कूल में रौनक बढ़ेगी।