[Team Insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रभारी अविनाश पांडे शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद उनका यह पहला दौरा है।वहीं सह प्रभारी उमंग सिंघार भी साथ होंगे।यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
पहली बार प्रभारी का दौरा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद अविनाश पांडे पहली बार झारखंड दौरे पर होंगे। यह कई माइनो में अहम होगा। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में बताया कि वह तीन दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी के विधायक,नेता,मंत्री, सांसद,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक अग्रणी मोर्चा संगठन के प्रभारी, प्रवक्ता समिति कार्यकर्ताओं के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।
संगठन को मजबूत करने के लिए करेगा चर्चा
इसके साथ ही 30 जनवरी को जिला अध्यक्ष, जन जागरण अभियान के संयोजक और पर्यवेक्षक सदस्य अभियान के प्रभारी, सह प्रभारी, जिला प्रभारी, प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी के साथ बात करेंगे। साथ ही सभी नेताओं मंत्रियों से अलग अलग बात करेंगे।
सरकार के कार्यों की समीक्षा
वहीं 31 जनवरी को भी एआईसीसी के निर्देश के तहत प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से बात करेंगे।इस दौरान सरकार के कार्यों की समीक्षा और चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने समेत आगामी रणनीतियों को लेकर टास्क देंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।