[Team Insider] राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला -बदला सा दिखा । बात करें शनिवार की तो सुबह धुंध और कोहरा देखने को मिला। ऐसे में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।
सुबह देखने को मिला कोहरा-धुंध
बात करे शुक्रवार की जहां बादल छाए रहे । वही शनिवार की सुबह कोहरे से भरा रहा। इस वजह से लोगों को ठंड का भी ज्यादा एहसास हुआ। लेकिन दिन चढ़ते ही आसमान साफ होने से हल्की धूप देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर देखने को मिल रहा है । जिस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करे 23 जनवरी की तो राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की वर्षा हो सकती है। वही 25 जनवरी को झारखंड के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है। वहीं कुछ जगह पर ओले और व्रजपात भी गिर सकते हैं ।
कैसा रहेगा तापमान
जानकारी के अनुसार रांची, बोकारो, गुमला ,हजारीबाग,गिरिडीह सहित अन्य जिलों में बारिश होने के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। बात करें शुक्रवार की तो रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम 10.5 डिग्री रहा। मौसम पूर्वानुमान है कि 25 जनवरी तक बारिश होने के बाद उत्तर पश्चिम की दिशा से ठंडी हवा चलेगी और पारा 14 से गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा। फिलहाल अभी राज्यवासियो को इस ठण्ड से राहत मिलने के असार नहीं दिख रहे है ।