[Team insider] दो वर्ष से निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी एडीजी अनुराग गुप्ता को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कोर्ट(CAT) ने निलंबन मुक्त कर दिया है। एडीजी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने 14 फरवरी 2020 को निलंबित कर दिया था। तब से एडीजी अनुराग गुप्ता निलंबित चल रहे हैं। 2016 में राज्यसभा चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था। इस कथित टेप में एडीजी अनुराग गुप्ता, तत्कालीन विधायक निर्मला देवी, उनके पति योगेंद्र साव के बीच बातचीत की बात सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी।
अवर सचिव के बयान पर सरकार ने तब मामला दर्ज करवाया था
प्रथम दृष्टया जांच के बाद आयोग ने एफआईआर का आदेश दिया था। गृह विभाग के अवर सचिव अवधेश ठाकुर के बयान पर सरकार ने तब मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में फरवरी 2020 महीने में अनुराग गुप्ता के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई शुरू की थी।