केंद्रीय मंत्री और हम (Hindustani Awam Morcha) के नेता जीतन राम मांझी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर करारा जवाब दिया है। मांझी ने न सिर्फ कांग्रेस पर अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के साथ भेदभाव का आरोप लगाया, बल्कि यह सलाह भी दी कि कांग्रेस को अपने गठबंधन साझेदारों से अलग होकर चुनाव लड़ना चाहिए।
“गलती मान लेने वाले को माफ कर देना चाहिए”
राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें उन्होंने कुछ मुद्दों पर अपनी गलती स्वीकार की थी, मांझी ने कहा कि अगर किसी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है तो उसे माफ कर देना चाहिए। वे सही रास्ते पर चल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने तुरंत ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि लेकिन समस्या यह है कि उनके गठबंधन के साथी एससी समुदाय के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं रखते। वे एससी लोगों को दबाते हैं।
“कांग्रेस को अलग होकर चुनाव लड़ना चाहिए”
मांझी ने कांग्रेस को एक सलाह देते हुए कहा कि हम भी कभी कांग्रेस में थे। आज कांग्रेस को एक सीट भी न मिले, लेकिन उन्हें स्वतंत्र होकर चुनाव लड़ना चाहिए। इससे भविष्य में बिहार और देश की जनता कांग्रेस के बलिदान को समझेगी और उन्हें आगे बढ़ाएगी।