भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 6-7 मई की आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर (OperationSindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस एयरस्ट्राइक में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को पूरी तरह के ध्वस्त कर दिया गया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई की पूरा देश में तारीफ का रही है। बिहार में भी पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार इस पर बयान दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि हम मुसहर लोग हैं। चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है हमें अच्छे से पता है। कहा था ना कि पाकिस्तानी चूहों के साथ हम क्या करेंगें उसका अंदाज़ा उनके हुक्मरानों को भी नहीं लगेगा। बदला लेगें, बदल देंगे नक्शा ए पाकिस्तान, जय हिन्द की सेना।
‘आम नागरिकों पर हमला नहीं और न ही पाकिस्तानी आर्मी पर’.. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर क्या बोले मनोज झा
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया और उन लोगों पर करारा तमाचा है जो कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं। ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम ऐसा कुछ करेंगे जिससे उन्हें समझ आ जाएगा और कार्रवाई हुई इसके लिए मैं पीएम मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद करता हूं।