बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को घोषणा की कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अब बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनेगा और आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा। तेजस्वी ने यह भी ऐलान किया कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भी महागठबंधन में शामिल होगी। यह घोषणा उन्होंने रामविलास पासवान की जयंती पर उनके भाई पशुपति कुमार पारस के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद की।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर तेजस्वी ने उठाए ये सवाल.. परिवार से मिलकर दी सांत्वना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) और दलित सेना के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के आवास पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हम सबके नेता थे। हमारे गार्जियन जैसे थे। उन्होंने कहा कि हम लोग मिलकर चर्चा करेंगे। जल्द ही हम लोग महागठबंधन में शामिल करने की योजना बनायेंगे। तेजस्वी ने कहा कि “समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हमारी प्राथमिकता है।