RAMGARH : झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़ जिला समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को रामगढ़ के एक होटल के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामगढ़ विनोद किस्कु ने की। उनकी अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के केंद्रीय पदाधिकारी, प्रखंड, नगर, नगर परिषद, पंचायत एवं सभी प्रकोष्ठ के पूर्व के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करने पर विचार करना और सदस्यता अभियान में तेजी लाना था। साथ ही कहा गया कि सदस्यता अभियान को तेज करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके। इसके अलावा अनुशांगिक इकाइयों के गठन करना,पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी का गठन करने पर विचार किया गया।
Bihar IAS Transfer-Posting: सीनियर-जूनियर IAS अफसरों की ट्रांसफऱ-पोस्टिंग
बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण(Bihar IAS Transfer-Posting) किया है। इस...