नाला: जेएमएम के रवींद्र नाथ महतों ने जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया। नाला विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी कार्यालाय में अपना पर्चा दाखिल करते हुए रवीद्र बेहद उत्साहित दिखे। इस दौरान उनके तमाम समर्थक रविन्द्र नाथ महतो जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मालूम हो कि रविन्द्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी और नाला क्षेत्र का त्वरित विकास होगा।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...