अररिया में दूसरे चरण के मतदान से पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोकीहाट और नरपतगंज में जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को ‘नकलची’ करार दिया। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी चुनावी घोषणा दोहराते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर सरकारी नौकरी विहीन परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
मंदिर बनाकर कितना रोजगार दोगे… खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर पलटवार
तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने 18 माह के शासन में 5 लाख नौकरी दी और 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को दर्जा दिलाया। उन्होंने बिहार सरकार पर उनके विचारों की नकल करते हुए 10,000 रुपये का ‘लोन’ देने का आरोप लगाया और वादा किया कि उनकी सरकार माई-बहिन योजना के तहत ₹2,500 प्रति माह और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। तेजस्वी ने 20 साल से एनडीए के शासन की तुलना ‘सड़ते पानी’ और ‘बंजर खेत’ से करते हुए जनता से बदलाव के लिए राजद उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।






















