[Team Insider]: एक्टर जॉन अब्राहम (John abraham) और उनकी पत्नी प्रिया (john abraham wife priya) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे और उसी संक्रमित हो गए।
दोनों ने खुद को किया क्वारेंटाइन
जॉन और प्रिया (John and priya) ने कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द कोरोना जांच कराने की अपील की है। सोशल मीडिया पर एक्टर द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद उनके फैंस लगातार उनका सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं। बता दें हाल में जॉन की सत्यमेव जयते 2 (Film Satyamev Jayate 2) रिलीज हुई है। हालांकि यह फिल्म पर्दे पर बहुत कमाल नहीं सकी। इस फिल्म में जॉन तीन किरदार में नजर आए थे। अब इनकी एक और फिल्म अटैक रिलीज होने वाली है।