केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दावा किया है कि पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में 157 मेडिकल कॉलेज खोल गए हैं। लोकसभा में उन्होंने आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा के सवाल पर कहा कि खोलने की एक प्रक्रिया है। बिहार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर बीते 28 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कुछ आंकड़े पेश किये। उन्होंने कहा कि बिहार में 157 कॉलेज खोले गए।
IRCTC Case : लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने की रिहाई की मांग
अब उनके इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से सवाल उठा रहे हैं। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा साहब ने लोकसभा में घोषणा किया मोदी सरकार के दौरान बिहार में 157 मेडिकल कॉलेज खुल गया है इस हिसाब से बिहार के हर जिले में चार से पांच मेडिकल कॉलेज होना चाहिए, संसद में बड़े झूठ फेंकने में वह PM साहब को पीछे छोड़ दिये।

दरअसल, बिहार के औरंगाबाद लोकसभा सीट से सांसद अभय कुशवाहा ने 28 मार्च को बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल को लेकर सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि राज्य में कितने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और जिला अस्पताल काम कर रहे हैं और क्या सरकार बिहार में नए PHC, CHC और जिला अस्पताल बनाने की योजना बना रही है? इसके अलावा उन्होंने पूछा कि बिहार के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।
अमित शाह की महा रैली: बिहार में चुनावी बिगुल फूंकेगा एनडीए!
इसके जवाब में मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ सेवाओं का कार्यान्वयन राज्य सरकार के हाथों में होता है। केंद्र सरकार केवल तकनीकी और आर्थिक सहायता करती है। उन्होंने अपने जवाब में दावा किया कि बिहार में पिछले दस सालों में 157 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। नड्डा ने सदन में कहा, “यह जो आप ने मेडिकल कॉलेज की बात की, आप ने खुद कहा कि (बिहार) में 11 मेडिकल कॉलेज हैं। शायद संख्या और बढ़ी है उसकी। बिहार ने एक लंबी… 157 मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में खुले हैं पिछले दस सालों में।”