JP Nadda Virtual Rally Bihar: बिहार की सियासत में मौसम ने आज राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे दिया। शनिवार को जहां बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सीवान और मुजफ्फरपुर में दो बड़ी जनसभाएं प्रस्तावित थीं, वहीं खराब मौसम के चलते उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। परिणामस्वरूप उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जनता को संबोधित करना पड़ा।
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आरजेडी और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आरजेडी ने जिन लोगों को टिकट दिया है, वह यह साबित करता है कि पार्टी आज भी गुंडाराज, जंगलराज और आतंकवाद के प्रतीक रही विचारधारा से बाहर नहीं निकली है।” उन्होंने विशेष रूप से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और रीतलाल यादव का जिक्र करते हुए कहा कि “आरजेडी के डीएनए में अपराध और अराजकता अब भी जिंदा है।”
नड्डा ने बिहार की जनता से अपील की कि वे जंगलराज के उस अंधकारमय दौर को याद करें जब 1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी शासन में अपहरण, हत्या और अराजकता का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन, विकास और आधुनिकता की राह पकड़ी है। एनडीए सरकार ने बिहार को बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान दी है।”
उन्होंने आंकड़ों के ज़रिए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया—प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8 करोड़ 70 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं, जबकि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख से अधिक लोगों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिला है। हर घर नल योजना से 1 करोड़ 60 लाख परिवारों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचा है।
मधुबनी में सीएम नीतीश ने किया रोड शो.. बोले- फिर मौक़ा दीजिए, कोई काम अधूरा नहीं रहेगा
जेपी नड्डा ने बिहार के बुनियादी ढांचे में आए बदलावों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “पटना का अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और दरभंगा का एम्स राज्य की नई पहचान बन चुके हैं। मुजफ्फरपुर में कैंसर हॉस्पिटल और मिथिला मखाना बोर्ड बिहार के विकास की दिशा तय कर रहे हैं। अब बिहार मेट्रो और हाईवे के जाल से जुड़ चुका है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को ‘लालटेन युग’ के अंधकार से निकालकर ‘विकास के उजाले’ में खड़ा कर दिया है। आज बिहार का हर गाँव डिजिटल हुआ है, हर वर्ग का उत्थान हुआ है और हर नागरिक के सपने को पंख मिले हैं।






















