बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन की घड़ी जैसे ही करीब आ रही है, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मोतिहारी से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी देवा गुप्ता के आवास पर पुलिस ने अचानक छापेमारी की, जिसमें भाजपा नेता राजन कुमार हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना न केवल चुनावी माहौल को गरमा रही है, बल्कि राजद की मुश्किलें भी बढ़ा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 155 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी
मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुबोध यादव के रूप में हुई है, जो मोहदीपुर, चिरैया का निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुबोध यादव देवा गुप्ता के घर में छिपा हुआ है। इसके बाद मोतिहारी पुलिस की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वर्तमान में सुबोध यादव से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
यह छापेमारी 29 जुलाई 2025 को मोतिहारी शहर के ज्ञान बाबू चौक पर हुई भाजपा नेता राजन कुमार की हत्या के सिलसिले में की गई। उस दिन अपराधियों ने राजन पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी। राजन के भाई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में छह अन्य नाम भी आरोपी के रूप में सामने आए थे, जिनमें सुबोध यादव का नाम प्रमुख था। पुलिस ने बताया कि सुबोध पर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो इस गिरफ्तारी को और गंभीर बनाते हैं।