अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक विशेष अदालत ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों (serial bomb blasts) के मामले में शुक्रवार को 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। वहीं 11 अन्य दोषियों को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि 26 जुलाई 2008 को एक भीषण आतंकी हमले में 70 मिनट के भीतर पूरे अहमदाबाद में लगभग 20 बम विस्फोट हुए थे। जिसमें 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इस घटना में 56 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थें।
झील में मछली पकड़ते वक्त युवक ने जिंदा मछली मुंह में रखी, गले में फंसी और गई जान
चेन्नई (तमिलनाडु) : एक मामूली सी दिखने वाली मछली, जो शायद उस दिन किसी की थाली में परोसी जाती, अचानक...