अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक विशेष अदालत ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों (serial bomb blasts) के मामले में शुक्रवार को 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। वहीं 11 अन्य दोषियों को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि 26 जुलाई 2008 को एक भीषण आतंकी हमले में 70 मिनट के भीतर पूरे अहमदाबाद में लगभग 20 बम विस्फोट हुए थे। जिसमें 49 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इस घटना में 56 लोगों की जान गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थें।
स्लिम होने की ऐसी लगी चाहत कि खाना पीना छोड़ा, और फिर अचानक 18 साल की लड़की की हो गई मौत
तिरुवनन्तपुरम: एक 18 साल की युवती श्रीनंदा की एनोरेक्सिया से मौत हो गई। श्रीनंदा कन्नूर के कूथूपरम्बा की रहने वाली...