रांची: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव सेवा विमान से रांची पहुंच गए हैं। झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप मे राव 25 सितंबर को शपथ लेंगे। राज्यपाल राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। मालूम हो कि शनिवार को राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में लिए गए निर्णय पर मुहर लगाते हुए जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद रांची में उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजधानी रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान राज्य के कई वरीय पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
बिहार सरकार ने पटना NEET दुष्कर्म-हत्या केस CBI को सौंपा, तेजस्वी बोले- भ्रष्ट तंत्र की करारी हार!
बिहार की राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में एक 18 वर्षीय NEET अभ्यर्थी की मौत के मामले ने राजनीतिक...




















