रांची: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव सेवा विमान से रांची पहुंच गए हैं। झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप मे राव 25 सितंबर को शपथ लेंगे। राज्यपाल राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। मालूम हो कि शनिवार को राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में लिए गए निर्णय पर मुहर लगाते हुए जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद रांची में उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजधानी रांची पहुंचने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान राज्य के कई वरीय पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।
Naxal Free Bihar: नक्सलवाद के साये से बाहर निकला बिहार, डकैती-हत्या में रिकॉर्ड गिरावट का दावा
Naxal Free Bihar: बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर लंबे समय से उठते सवालों के बीच सरकार और पुलिस मुख्यालय ने...




















