पटना हाई कोर्ट के जस्टिस सत्यव्रत वर्मा की मां रीना वर्मा का निधन 22 अक्टूबर को हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया गया। रीना वर्मा को मुखाग्नि उनके बेटे सत्यप्रिय वर्मा ने दिया। स्वर्गीय रमेश प्रसाद वर्मा उर्फ रामू बाबू की पत्नी रीना वर्मा शिकारपुर परिवार की ज्येष्ठ बहु थी।

इंजीनियरिंग-मेडिकल में छात्राओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा भूल गए सीएम नीतीश
बापू रुकते थे इन्हीं के घर
स्वर्गीय रीना वर्मा अत्यंत धर्म परायण स्त्री होने के साथ सहृदय भी थीं। चंपारण यात्रा के दौरान महात्मा गांधी जब भितिहरवा जा रहे थे तो उनके घर पर रुकते हुए ही गए थे। रीना वर्मा के अंतिम संस्कार में दोनों पुत्रों के साथ पुत्री आईएएस अधिकारी अर्चना वर्मा, पूर्व सांसद धर्मेश वर्मा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, जस्टिस मधुरेश प्रसाद, जस्टिस मोहित शाह, जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद, जस्टिस प्रभात सिंह, जस्टिस राजेश वर्मा, जस्टिस राजीव राय, पूर्व सांसद आरके सिन्हा, पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्याचल सिंह, राकेश सिंह, मुकेश कांत, अजीत ओझा, बिजन रोज़ारियो, युवा नेता आयुष वर्मा आदि सहित पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वकील व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
26 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

रीना वर्मा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन 26 अक्टूबर को किया गया है।