Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। नवनियुक्त चीफ जस्टिस विपुल एम. पंचोली ने राजभवन में राज्यपाल के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली। जस्टिस पंचोली के स्वागत के लिए पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी भवन में दोपहर 12:15 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शपथ ग्रहण के बाद, जस्टिस पंचोली कार्यभार ग्रहण करते हुए दोपहर 12:45 बजे से जस्टिस पार्थ सारथी के साथ डिवीजन बेंच में अदालती कार्य शुरू करेंगे।
Mumbai Local Train Blast Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को किया बरी.. फांसी की सजा रद्द
जस्टिस विपुल एम. पंचोली का जन्म 28 मई, 1968 को अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1991 में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में वकालत शुरू की और बाद में सरकारी अधिवक्ता के रूप में भी सेवाएं दीं। उनकी काबिलियत और न्यायिक दृष्टिकोण को देखते हुए उन्हें गुजरात हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया। 24 जुलाई, 2023 को उनका स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में हुआ, जहां वे तत्कालीन चीफ जस्टिस के बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।