भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की सिंगर पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को औरंगाबाद की राजनीति में भूचाल ला दिया है। ज्योति के औरंगाबाद आने से यही से विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जाने लगे है। सोमवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह चुपके से ही आई और चुपके से ही चली गई अब ज्योति सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की बातें तैरने लगी। ज्योति का विधानसभा चुनाव लड़ना तो तय है लेकिन अभी दल और सीट तय नही है।
औरंगाबाद और काराकाट लोकसभा क्षेत्र में ज्योति सिंह जहां भी जाती है, वहीं से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जोर-शोर से होने लगती है। ज्योति के औरंगाबाद आने पर भी इसी तरह की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। अब चर्चा में कितना दम है, इसका पता तो विधानसभा चुनाव का ऐन वक्त आने पर ही पता चलेगा लेकिन औरंगाबाद में तो फिलहाल ऐसी चर्चा चलने ही लगी है।
प्रशांत किशोर ने PM मोदी के दौरे पर खड़े किए सवाल.. नीतीश कुमार से पूछे तीन सवाल
ज्योति ने बातचीत के दौरान कहा कि विधानसभा चुनाव वह जरूर लड़ेगी। अभी सीट और दल फाइनल नही हुआ है। पार्टी टिकट को लेकर कई प्रमुख दलों से बात चल रही है। समय आने पर सबकुछ क्लियर हो जाएगा। किसी खास सीट से ही उनके चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो जाने के बाबत ज्योति ने कहा कि चर्चा वह तो नही कर रही है। लोग चर्चा कर रहे है। मैं उन्हे चर्चा करने से कैसे रोक सकती हूं।

औरंगाबाद आगमन के प्रयोजन के बारे में ज्योति सिंह ने कहा कि चूंकि उनके पति पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। यह सीट औरंगाबाद और रोहतास दोनों जिलों में पड़ता है। दोनों ही जिलों के क्षेत्र में उन्होने चुनाव के दौरान भरपूर भ्रमण किया है। इस दौरान इलाके में लोगों से दोनों के आत्मीय रिश्ते बन गए है। राजनीतिक कारणों और इन रिश्तों की वजह से ही वह और पवन सिंह लोगों के दुःख दर्द में शामिल होने औरंगाबाद और रोहतास दोनों ही जिलों में आते रहते है।