Jyoti Singh Meeting Prashant Kishor: भोजपुरी के मशहूर गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पटना के शेखपुरा हाउस में जनसुराज पार्टी के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिलीं। इस मुलाकात ने मीडिया और राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोरी, लेकिन ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य चुनाव में भाग लेना या टिकट लेना नहीं है।
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दो साल पहले ज्योति सिंह अपने कुछ साथियों के साथ उनसे मिली थीं, और उस समय भी उन्होंने पारिवारिक मामलों में किसी हस्तक्षेप की संभावना से इनकार किया था। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नियमों में बदलाव नहीं करती, और आरा क्षेत्र से पहले ही पार्टी उम्मीदवार डॉ. विजय गुप्ता घोषित हैं, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।
वजीरगंज विधानसभा 2025: बीजेपी की पकड़ मजबूत या कांग्रेस की वापसी संभव?
प्रशांत किशोर ने कहा, “ज्योति सिंह यहां बिहार की महिला के तौर पर आई हैं। इनकी बातों को हम लोगों ने सुना है। सबसे पहले तो इन्होंने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की है। उन्होंने बस अपनी यह बात रखी है कि इनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है, उसमें यह चाहती हैं कि इनके साथ जो हुआ है कम से कम बिहार की दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा ना हो। यह चाहती हैं कि उन्हें जनसुराज से मदद मिले। किसी भी पारिवारिक मामले में जनसुराज की कोई भूमिका नहीं है लेकिन सुरक्षा के मामले में जनसुराज पूरी तरह से आपके साथ खड़ा रहेगा। पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं, यह उनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। मेरी ये सामाजिक जिम्मेदारी है कि मैं इनसे मुलाकात करूं और इनकी बात सुनूं। बिहार की कोई भी महिला, शहरी या अन्य व्यक्ति यदि उसे लगता है कि हमारे सामने अपनी बात रखने से उसे मदद मिल सकती है तो हम सुनने के लिए तैयार हैं।”
चिराग की पार्टी ने पूछा तेजस्वी यादव कैसे देंगे नौकरी.. बीजेपी ने कहा- हार का डर सता रहा है
मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने मीडिया से कहा कि उनका मकसद सिर्फ अन्याय का सामना कर रही महिलाओं की आवाज बनना है। उन्होंने कहा, “यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ ना हो। मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जिनके साथ यह अन्याय हो रहा है। बस इसलिए मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं।”






















