पटना के अदालतगंज स्थित स्लम बस्ती में ठंडे पानी का मशीन लगाया गया। यह मशीन ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से सेवा ही धर्म, सेवा ही कर्म के तहत लगाया गया है। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे। वहीं इस मौके पर ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई हर घर नल जल योजना से स्लम बस्ती में रहने वालें लोगों के लिए नल लगाया गया है और उससे लोगों को पानी तो मिल जाता है लेकिन 90 प्रतिशत लोगों को दूषित पानी मिलता है, उन्हें शुद्ध पानी मिले इसके लिए ज्योतिपुंज फाउंडेशन की ओर से वाटर प्यूरिफाई लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि संस्था का हमेशा प्रयास रहता है स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों की तकलीफों को कम किया जाए। इस दौरान ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह, मानस जी नितिन, डॉ. अक्षय, आदित्य सुमित के साथ-साथ कई गणयमान लोग मौजूद रहे।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...