बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के खिलाफ राज्यव्यापी बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार द्वारा मांगे गए 11 दस्तावेजों के आधार पर गरीबों और पिछड़े वर्गों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इस बिहार बंद में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए। लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाकया देखा गया जो चर्चा का विषय बन गया।
Bihar Bandh Live.. चुनाव आयोग के खिलाफ एक बस पर सवार हो गये राहुल-तेजस्वी-सहनी और माले नेता
दरअसल, पटना में आयकर गोलंबर से शुरू हुए विरोध मार्च के दौरान राहुल, तेजस्वी और कई अन्य नेताओं के साथ एक गाड़ी पर सवार हुए। इस मार्च में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्यू यादव भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्हें गाड़ी में चढ़ने नहीं दिया गया। कन्हैया कुमार को जहां गाड़ी से नीचे उतार दिया गया तो पप्यू यादव को चढ़ने नहीं दिया गया। राहुल और तेजस्वी यादव खुली ट्रक में थे। इसी ट्रक में कन्हैया कुमार भी चढ़ गए थे, लेकिन उन्हें तुरंत गाड़ी से नीचे भेज दिया गया। पप्पू यादव को भी सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर नीचे उतार दिया।

हालांकि ट्रक पर नहीं चढ़ने देने से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि लिस्ट में मेरा नाम नहीं था तो मंच पर क्यों जाना। मेरे नेता राहुल गांधी ठीक से ट्रक पर चढ़ गए, बस यही देखने गया था। उन्होंने आगे कहा कि बिहार बंद की कॉल कांग्रेस की थी। नेतृत्व के आदेश पर मैंने कॉल दी, तेजस्वी ने तो बाद में आवाह्न किया। ऐसा ,माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव की वजह से कन्हैया कुमार को गाड़ी पर जगह नहीं दी गई तो वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव से हुए मनमुटाव के कारण पप्पू यादव को मंच पर जगह नहीं मिली।