देवघर: सावन, शिव और कांवड़ यात्रा इन दिनों हर हर महादेव से गूंजायमान है बाबा धाम की गलियां. परन्तु बीते दिनों इसी बाबा धाम में जलाभिषेक को गये एक कांवरिया कि रहस्यमय तरीके से गुमशुदगी हो गयी है. बता दें सावन मेला में लाखो लोग देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने को जाते है जिसमे सुल्तान गंज से जल लेकर देवघर में जल चढाते है सुल्तान गंज से देवघर कि दुरी लगभग 110 किलोमीटर की है कावरिया इसी रस्ते के बीच में से लापता हुआ है. बताया जा रहा है कि बांका के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ से 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव निवासी एक कांवरिया विजय कुमार प्रसाद लापता हो गया है.
विजय कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट जिसकी शिकायत उसके भाई शत्रुघन कुमार ने बेलहर थाना में लिखित आवेदन देकर की है. इस मामले में उन्होंने बताया कि मेरा भाई विजय कुमार 24 जुलाई को सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पूजा करने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में जिलेबिया मोड़ पहुंचने के बाद फोन कर किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से बताया कि उसके भाई विजय को कुछ परेशानी हो रही है. आप लोग यहाँ आ जाइए. उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. जब मेरे परिजन यहां आकर खोजबीन किया तो उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. इसके बाद इस मामले कि पुलिस जांच कर रही है. आज 6 दिन बीत जाने के बाद भी लापता कांवरिया का पता नहीं चल पाया है. जिससे उसके परिजन काफी परेशान हैं.