झारखंड के देवघर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। इसमें 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन के बीच टक्कर के बाद हुई।
Bihar Crime News: बाढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. एक दिन में 80 अपराधी गिरफ्तार, 72 भेजे गए जेल
घटना को लेकर राज्यपाल ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है- देवघर से बासुकीनाथ जा रही कांवरियों की बस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ तथा बाबा भोलेनाथ से घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई…”

देवघर एसडीओ रवि कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु देवघर बाबा धाम से दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 5 बजे चालक को झपकी आयी और बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकरायी। इसके बाद बस कुछ दूर आगे गयी और ईंट के ढेर से टकरा गयी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।