बिहार विधानसभा चुनाव (Karakat Seat Bihar Election 2025) से पहले लंबे समय से जारी सियासी अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। एनडीए के भीतर काराकाट सीट को लेकर चल रहा रस्साकशी का खेल अब खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बुधवार को साफ कर दिया कि काराकाट से पार्टी के वरिष्ठ नेता महाबली सिंह ही उम्मीदवार होंगे। इस फैसले के साथ ही भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनके समर्थकों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
ललन सिंह ने काट दिया नीतीश के करीबी का टिकट.. शैलेश कुमार ने JDU से इस्तीफा देकर किया बड़ा खुलासा
काराकाट सीट पर पिछले कई दिनों से राजनीतिक ड्रामा चरम पर था। सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर थी कि बीजेपी एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत पवन सिंह की मां को उम्मीदवार बना सकती है। पवन सिंह की लोकप्रियता और क्षेत्र में उनका जनाधार देखकर भाजपा समर्थकों को उम्मीद थी कि स्टार फैक्टर इस सीट पर एनडीए के लिए ‘गेमचेंजर’ साबित होगा। लेकिन अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी और भरोसेमंद नेता महाबली सिंह पर दांव लगाते हुए यह संदेश दे दिया कि पार्टी में टिकट का फैसला अनुभव और संगठन की मजबूती के आधार पर होगा, न कि सिर्फ स्टार पावर पर।
गौरतलब है कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पहले भी महाबली सिंह का गहरा राजनीतिक प्रभाव रहा है। वे अनुभवी नेता माने जाते हैं, और नीतीश कुमार के विश्वस्त सहयोगियों में गिने जाते हैं। दूसरी ओर, पवन सिंह को लेकर भाजपा खेमे में कुछ नेताओं की दिलचस्पी तो थी, लेकिन जदयू की रणनीति में उनका नाम प्राथमिकता सूची में नहीं था।
नीतीश कुमार को झटके पर झटका.. जेडीयू प्रदेश महासचिव आसमां परवीन ने दिया इस्तीफा
इस बीच, जदयू ने अपनी उम्मीदवार सूची में एक और बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने राजद के बागी विधायक चेतन आनंद को भी अपने खेमे में शामिल कर लिया है और उन्हें नवीनगर सीट से टिकट दिया है। चेतन आनंद, माफिया डॉन रहे आनंद मोहन और जदयू सांसद लवली आनंद के बेटे हैं। 2020 में उन्होंने राजद से शिवहर सीट जीती थी, लेकिन बाद में पार्टी से बगावत कर दी थी।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। इससे पहले पार्टी ने बुधवार (16 अक्टूबर) को 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस तरह से पार्टी के कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए गए हैं।