अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को सम्मान के प्रति कटिहार रेल मंडल ने अनोखे संदेश देने की कोशिश की है। कटिहार रेल मंडल द्वारा आज कटिहार-तेजनारायणपुर पैसेंजर ट्रेन का जिम्मा पूरी तरह महिलाओं के हवाले कर दिया गया है। इस ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड, टिकट कलेक्टर से लेकर सभी सुरक्षाकर्मी(आरपीएफ) महिलाएं हैं।

पुरुषों के बराबर काम कर दे रहीं संदेश
ड्राइवर सोनी वर्मा, गार्ड का जिम्मा संभालने पुष्पा कुमारी और टीसी प्रेमी कुल्लू और सरिता झा ने कहा कि निश्चित तौर पर एक बड़ा संदेह है। समाज के किसी भी क्षेत्र में महिलाएं अब काम नहीं हैं। इस दौर में कटिहार रेल मंडल के महिलाएं भी पुरुषों के बराबर काम करते हुए एक संदेश देने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: RRB-NTPC: भर्ती से 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा