BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग एक बार फिर से शुरू हो गई। लाखों छात्र फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। इस आंदोलन को मशहूर शिक्षक खान सर का समर्थन मिल रहा है। आज आंदोलन का दूसरा दिन। खान सर ने कहा कि यह बीपीएससी आंदोलन 2.0 है। उन्होंने कहा कि इसके पहले वाले आंदोलन में राजनेताओं की एंट्री हो गई थी। जिसके कारण सरकार को लगा की छात्र सीरियस नहीं है। लेकिन अब हमलोगों ने इस आंदोलन को 2.0 नाम रखा है और इस आंदोलन में किसी प्रकार के राजनेता शामिल नहीं होंगे।
‘नीतीश कुमार पकड़उआ मुख्यमंत्री… लालू यादव को मिलेगा भारत रत्न’
खान सर ने कहा कि सरकार को लग चुका है कि हमलोग री-एग्जाम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास सबूत है हम इसे कोर्ट में पेश करेंगे और हमलोग जीत जाएंगे। खान सर ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए री-एग्जाम पर विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार ही अब इन छात्रों के भविष्य को संवार सकते हैं। यदि परीक्षा दोबारा नहीं कराई गई, तो छात्रों का मनोबल टूट सकता है, खासकर वे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर री-एग्जाम नहीं होता है तो इसके दोषी भी सीएम नीतीश और दीपक कुमार होंगे।
तेजप्रताप से सेटलमेंट के लिए ऐश्वर्या की हाई-फाई डिमांड… आलीशान घर और ₹1.5 लाख मासिक खर्च मांगा
खान सर ने कहा कि हमने सबूत दे दिए हैं और सरकार को फिर से परीक्षा करानी होगी। हम प्रधानमंत्री मोदी से भी अनुरोध करते हैं कि वे इसमें हस्तक्षेप करें. खान सर ने आगे कहा, ‘हमारे पास सबूत है बहुत जगह पर प्रश्न पत्र बदले गए, कई जगहों पर ट्रेजरी से प्रश्न पत्र गायब हो गए। ये बच्चे आज जितनी संख्या में आए हैं, कल इससे दुगनी संख्या में आएंगे। जितनी जल्दी री एग्जाम करा देंगे बच्चे चले जाएंगे।’
महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़… ट्रेन के बाथरूम में भी एक दूसरे पर चढ़े यात्री
खान सर ने कहा, ‘सरकार को दोबारा परीक्षा करानी पड़ेगी, कहीं ये किसानों के सत्याग्रह जैसा न हो जाए, हम मोदी जी से भी अनुरोध करते हैं कि वो इसमें हस्तक्षेप करें क्योंकि उनकी भी यहां विश्वसनीयता है। आप भी डबल इंजन की सरकार लेकर घूम रहे हैं, अगर डबल इंजन की सरकार हमारी मांगें नहीं सुनेगी तो क्या फिर हॉर्न बजाने के लिए है। री एग्जाम ले लीजिए, छात्रों के गुस्से को नफरत में न बदलने दीजिए, उनमें गुस्सा है, री एग्जाम ले लीजिए फिर ये पलट जाएंगे और अपनी-अपनी जगह पर चले जाएंगे।’