बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी एक्टिव हो गई है। पार्टी ने हाल ही में बिहार में नया प्रभारी नियुक्त किया है। अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार आने वाले हैं। खरगे का बिहार दौरा फाइनल हो गया है। वह आगामी 22 फरवरी को बिहार आ रहे हैं। उससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावरू 20 फरवरी को पटना आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है।
कुछ दिनों तक नहीं जाएं महाकुंभ… दिल्ली भगदड़ के बाद नीतीश सरकार की बड़ी अपील
जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को खरगे बक्सर में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और लोगों को मंच से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहेंगे। वह 20 फरवरी को ही बिहार पहुंच जाएंगे और तीन दिन तक बिहार में ही रहेंगे।
महाकुंभ जाने के लिए बिना टिकट यात्रायें कर रही महिलाएं… बोलीं-नरेन्द्र मोदी ने फ्री कर दिया है
इस दौरान वह पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर सकते हैं। कृष्णा अल्लावरू के आगमन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।
लैंड फॉर जॉब मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई
बता दें कि इससे पहले 20 दिन के भीतर राहुल गांधी दो बार बिहार आ चुके थे। राहुल गांधी के ठीक बाद अब खरगे बिहार आ रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।