बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव, संजय यादव और मनोज झा ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। दिल्ली में यह बैठक काफी कम समय तक चली। कहा जा रहा है कि कांग्रेस और आरजेडी नेताओं की बैठक करीब एक घंटे तक चली। बैठक में क्या बातें हुईं यह तो खुलासा नहीं हो सका है हालांकि तेजस्वी यादव दावा जरूर कर रहे हैं कि बैठक साकारात्मक रही है। बैठक से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बैठक में तमाम तरह की बातों पर चर्चा हुई है।

उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगी और इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है हालांकि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगा, इस बात को तेजस्वी टाल गए। उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगी। 17 अप्रैल को पटना में बैठक होगी।
दिल्ली में महागठबंधन की बड़ी बैठक: बिहार चुनाव से पहले राहुल-तेजस्वी-खड़गे के बीच सियासी शतरंज शुरू!
वहीं बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पर लिखा कि इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएँ, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।
वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने RJD-कांग्रेस की बैठक पर कहा कि आज की बैठक बस एक शुरुआत थी। 17 तारीख को पटना में दूसरी बैठक होगी, जिसमें आज शुरू किए गए काम को सभी दलों के साथ मिलकर आम सहमति और रणनीति के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।
आरक्षित सदन, दलित शिक्षा और सियासी सवाल: जीतन राम मांझी ने कांग्रेस-राजद को ललकारा
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने RJD-कांग्रेस बैठक पर कहा कि आज की बैठक बहुत मजबूत रही और हम एकजुटता के साथ NDA सरकार से लड़ेंगे, कई विषयों पर चर्चा हुई। उन सभी विषयों पर हम क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे। अलग-अलग तिथियों पर हम बैठेंगे और सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।