Khesari Lal Slams Ravi Kishan: भाजपा सांसद रवि किशन के बयान पर गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, “मैं कभी धर्म के खिलाफ नहीं रहा और आज भी नहीं हूं। लेकिन जो लोग धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, जो लोग धर्म के नाम पर लोगों को भड़काते हैं, मैं उनके खिलाफ हूं। अब उन्हें लग रहा है कि मैं उनकी सोच के खिलाफ हूं, तो मैं भी धर्म के खिलाफ हूं। मैंने कहा कि मंदिर जरूरी है, लेकिन कॉलेज, शिक्षा, अस्पताल और लोगों की रोजी-रोटी भी जरूरी है। सिर्फ मंदिर बनाकर आप लोगों को कितना रोजगार देंगे?
खेसारी लाल यादव ने कहा जब श्रद्धा मन में जगती है तब हम मंदिर में जाते हैं। मेरा विषय ये है कि मंदिर बनना चाहिए, लेकिन मंदिर के साथ-साथ लोगों का ख्याल भी रखना चाहिए। आप मंदिर बना दें लेकिन, लोगों के पेट के लिए अन्न ही न दें, तो भूखे भजन होता है क्या? और रवि भइया के बात के लिए तो आपलोग कुछ न कहिए, वो जीने के लिए कुछ बनाते ही नहीं हैं, मरने के लिए बनाते हैं।
खेसारी लाल ने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी के सामने कहा कि तुम लोग मरोगे गोरखपुर में तो सीधे स्वर्ग में जाओगे। तो वो जीते जी आपको कुछ नहीं देंगे, मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यारा होता है। वो आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे। आपके जीने के लिए वो कोई व्यवस्था आपको नहीं देंगे। वो कुछ भी बोल सकते हैं, वो महादेव हैं भाई और हमलोगों के बड़े भाई भी हैं। उनकी विचारधारा बिल्कुल अलग है।
खेसारी लाल ने कहा कि उनके इस बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंस रहे थे। क्योंकि उनको भी पता है कि ये सिर्फ जोकरई चल रहा है। क्योंकि ऐसा कौन सोचता है कि मैं गोरखपुर में मरूंगा तो जलने के बाद स्वर्ग पहुंच जाऊंगा। ऐसा तो है नहीं कि उन्होंने जलने के लिए स्वर्ग की सीढ़ी बनवाई है। उन्होंने कहा कि रावण तो स्वर्ग की सीढ़ी बना नहीं पाया लेकिन हमारे रवि भइया ने गोरखपुर में स्वर्ग की सीढ़ी बना दी है।






















