बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में सियासी पारा अब तेजी से चढ़ रहा है और अब इसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने इसे और रोचक बना दिया है। लंबे समय से अटकलें थीं कि खेसारी की पत्नी चंदा यादव छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है — खेसारी लाल यादव खुद अपनी पत्नी की जगह चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।
काराकाट में जेडीयू ने उतार दिया अपना कैंडीडेट.. चेतन आनंद की सीट भी बदल दी
राजद ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर चंदा यादव को छपरा से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी कारणों और नामांकन संबंधी औपचारिक दिक्कतों के चलते अब खुद खेसारी लाल यादव ने पार्टी का ‘लालटेन सिंबल’ लेकर नामांकन करने का फैसला किया है। इससे न सिर्फ छपरा की सियासत में नया मोड़ आया है बल्कि यह सीट अब सेलिब्रिटी बनाम राजनीति की पुरानी परंपरा का मुकाबला बनने जा रही है।
तेज प्रताप यादव ने दादी की तस्वीर संग दाखिल किया नामांकन.. महुआ में राजद के मुकेश रौशन से मुकाबला
कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव ने मीडिया से कहा था कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ें और वे खुद प्रचार में हिस्सा लेंगे। उन्होंने यहां तक कहा था कि “अगर पत्नी मान गईं तो नामांकन कराएंगे, नहीं तो तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करूंगा।” लेकिन अब परिस्थितियों ने करवट ली और भोजपुरी स्टार ने खुद मैदान संभाल लिया है।
इधर, दानापुर विधानसभा में भी सियासी हलचल जारी है। बाहुबली विधायक रीत लाल यादव, जो इस समय कई मामलों में जेल में बंद हैं, को एक बार फिर से राजद ने टिकट दिया है। उनकी पत्नी लालू प्रसाद यादव के आवास से पार्टी सिंबल लेकर नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं। रीत लाल यादव भागलपुर से दानापुर पहुंचकर नामांकन करेंगे और फिर जेल वापस चले जाएंगे।