बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी राजनीति में कदम रख दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे लंबे समय से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के स्नेह व आशीर्वाद से जुड़े रहे हैं। अब वे बिहार की जनता के बीच रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में बिहार में काम करके दिखाया है। अब वक्त है कि बिहार में असली बदलाव लाया जाए, ताकि यहां के लोग गर्व से कह सकें कि वे बिहारी हैं।”
खेसारी लाल यादव ने तेजस्वी यादव की युवा सोच और विकासवादी दृष्टिकोण की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं की आवाज हैं और बेरोजगारी खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। “हम सबकी जिम्मेदारी है कि बिहार को उस मुकाम तक पहुंचाएं, जहां अन्य राज्य के लोग यहां आकर रोजगार की तलाश करें, न कि हमारे लोग पलायन करें,” खेसारी ने कहा।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेकर पार्टी की सदस्यता लेने के बाद खेसारी लाल ने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे ग्लैमर नहीं, बल्कि ग्राउंड लेवल पर काम करने आए हैं। “हम समाज और परिवार दोनों का निर्माण करना चाहते हैं,” उन्होंने जोड़ा।
तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि राजद परिवार में ऐसे लोगों का आना इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार के युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिले, किसानों की आय दोगुनी हो और स्वास्थ्य सुविधाएं सशक्त हों।





















