पटना, 22 सितंबर 2025: नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव ने बिहारवासियों से एक खास अपील की है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार के पास अपार सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है, लेकिन उसकी पहचान अब तक सीमित रह गई है। खेसारी ने विशेष रूप से राज्य के 9 प्रमुख शक्तिपीठों का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर इन्हें सही तरीके से प्रमोट किया जाए तो बिहार पर्यटन के मानचित्र पर नई ऊँचाई हासिल कर सकता है।
खेसारी ने लिखा कि पटना, गया, मुंगेर, सासाराम, सहरसा, छपरा, नवादा और नालंदा में स्थित शक्तिपीठ हमारी आस्था और परंपरा का जीवंत प्रमाण हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि इस धरोहर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अगर इन स्थलों का सही प्रचार-प्रसार किया जाता तो देश और दुनिया भर से श्रद्धालु और पर्यटक बिहार आते, जिससे न केवल धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलता बल्कि रोजगार और स्थानीय व्यापार भी फलते-फूलते।
नीतीश कुमार ने पटना में जेपी गंगा पथ का कोइलवर तक विस्तार का किया शिलान्यास
उन्होंने कहा कि बिहार के पास पर्यटन से जुड़ी असीम संभावनाएं हैं। होटल, गाइड, ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प, स्थानीय प्रसाद और पारंपरिक खानपान जैसे क्षेत्रों में रोजगार और आय का विशाल अवसर छिपा है। ज़रूरत सिर्फ इन्हें पहचानने और सही दिशा देने की है।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं..
खेसारी ने इस नवरात्रि सभी बिहारवासियों से आग्रह किया कि वे अपने शहर के शक्तिपीठ का दर्शन करें, उन्हें सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचारित करें ताकि लोग अधिक से अधिक आकर्षित हों। उन्होंने अपने संदेश में लिखा – “सब खुदे करे के पड़ी… जितना जल्दी जान आ समझ जइब लोग, हमनी के बिहार ला अच्छा होइ! जय माता दी!”






















