Khesari Lal Yadav Ram Mandir: बिहार चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार के रूप में छपरा से सुर्खियों में रहे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन उनकी राजनीतिक और धार्मिक टिप्पणियां अब भी चर्चा में हैं। चुनावी रैलियों के दौरान खेसारी लाल यादव कई बार अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बयान देते रहे और हर बार भाजपा नेताओं, खासकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सांसदों ने उन पर तीखा हमला बोला। खेसारी के कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे और उनके तथा भाजपा नेताओं के बीच तकरार चुनावी माहौल में लगातार बढ़ती गई।
लेकिन अब चुनाव नतीजों के बाद खेसारी लाल यादव ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया है। अपने घर में परिवार के साथ पूजा करते खेसारी लाल यादव के इस वीडियो में उनकी पत्नी और बच्चा भी शामिल हैं। वीडियो साझा करते हुए खेसारी ने लिखा कि विवाह पंचमी के पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। उनकी पोस्ट में लिखा गया कि प्रभु श्रीराम और माता जानकी के आशीर्वाद से पूरे देश में शांति बनी रहे और अयोध्या सहित भारत की धर्मध्वजा सदैव ऊंची लहराती रहे।
दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन खेसारी ने यह पोस्ट किया, उसी दिन अयोध्या में धर्मध्वज की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी तेज हो गई है कि चुनाव खत्म होने के बाद खेसारी लाल यादव को ‘अयोध्या के राम फिर से याद आ गए’। कई यूज़र्स ने उनके नए पोस्ट को पुराने विवादित बयानों से जोड़ते हुए तंज कसे।
चुनावी दौर में खेसारी लाल यादव ने राम मंदिर और अयोध्या विकास को रोजगार से जोड़कर सवाल उठाए थे। उनके बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। खासकर भाजपा सांसद और भोजपुरी के लोकप्रिय अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खेसारी पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति बाजार में गाली दे, उसे जवाब भी बाजार में ही दिया जाना चाहिए। निरहुआ का यह बयान राजनीति और भोजपुरी इंडस्ट्री दोनों में खूब चर्चा में रहा।
अब जब खेसारी चुनावी हार के बाद धार्मिक पोस्ट डाल रहे हैं, तो इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या खेसारी लाल यादव धार्मिक भावनाओं को साधकर अपनी छवि सुधारना चाहते हैं, या यह सिर्फ संयोग है कि उनकी पोस्ट धर्मध्वज स्थापना के दिन ही सामने आई।
अयोध्या के मंदिर निर्माण पर उनकी पुरानी टिप्पणियों से लेकर अब धर्मध्वज की ऊंचाई की कामना करने तक खेसारी लाल यादव का यह बदलता स्वर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है। कई यूज़र्स इसे ‘इमेज मेकओवर’ बता रहे हैं, जबकि कुछ उनकी भक्ति के भाव को निजी आस्था बता रहे हैं।






















