भोजपुरी सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के “मंदिर-अस्पताल” वाले बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खेसारी ने कहा कि वे भगवान और मंदिर के विरोधी नहीं हैं, बल्कि सवाल यह है कि जब जनता ने वोट देकर सरकार बनाई, तो क्या अब समय नहीं आ गया कि वही सरकार रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी उतना ही ध्यान दे?
खेसारी ने अपने बयान में साफ कहा कि क्या अस्पताल बनाना ज़रूरी नहीं है? क्या रोज़गार ज़रूरी नहीं हैं? क्या शिक्षा ज़रूरी नहीं है? क्या हम रोज़गार के लिए ट्रंप को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था। आगे बढ़िए और हर जगह मंदिर बनाइए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनवाएँ और दिखाएँ कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है।
पहले चरण का चुनावी संग्राम थमेगा आज शाम.. 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत होगी EVM में कैद
उन्होंने कहा कि भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों में तो बस एक मूर्ति होती है। इसलिए, सब कुछ बनाइए। सिर्फ़ मंदिर क्यों? ये लोग बदलते रहते हैं। अगर आप इनसे विकास के बारे में सवाल करेंगे, तो ये आपको ‘मंदिर-मस्जिद’ या ‘सनातन’ ले जाएँगे, बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे। मैं किसी से नहीं डरता। मैं जो हूँ, वो जनता ने ही मुझे बनाया है।






















