बिहार में फिरौती के लिए अपहरण और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नवादा में एक युवक को अगवा करने के बाद 30 लाख की फिरौती मांगी गयी। बाद में उसकी हत्या कर दी गयी। इस कांड में पुलिस ने हरियाणा में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृत किशोर के परिजनों का बुरा हाल है। किशोर की पहचान 14 वर्षीय सुंदरम के रूप में की गयी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
नवादा से फिरौती के लिए अगवा किशोर सुंदरम की वारिसलीगंज के बाघी बरडीहा इलाक़े से मिली लाश। पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद ज़िले से 5 आरोपियों को इस मामले में गिरफ़्तार किया है। साइबर ठगी के रुपयों के लेनदेन के विवाद में हत्या की बात बताई जा रही है। बीते 19 अगस्त को वारिसलीगंज के किशोर का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए की मांग की थी।
पुलिस को अनुसंधान के क्रम आरोपियों का लोकेशन हरियाणा फरीदाबाद में मिला. जिसके बाद हरियाणा पुलिस एवं यूपी एसटीएफ के सहयोग से फरीदाबाद के जनपद के किराए के मकान से पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। परिजनों ने बताया कि वारिसलीगंज थाने को 19 अगस्त को घटना की जानकारी दी गई थी। जिसमें अपराधियों द्वारा 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। जिसका शव बालू स्टोक में खड़ा हुआ बरामद हुआ है। वही पकरीबरावां डीएसपी राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ करने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपहृत सूरज कुमार का मोबाइल फोन जब्त किया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा बताया गया कि अपहृत सूरज कुमार से साइबर ठगी में पैसों को लेकर विवाद था। जिसके कारण 19 अगस्त को ही सूरज कुमार की मारपीट कर एवं मुंह गमछा डालकर हत्या कर दी गई थी। डीएसपी ने बताया कि मृतक सूरज कुमार के विरूद्ध पूर्व से साइबर थाना नवादा में कांड दर्ज है।






















