खबर भागलपुर की है जहाँ बुधवार को 13409 डाउन किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते रह गई। चलती ट्रेन दो भागों में बंट गई। बता दें कि इस घटना में ट्रेन के चार बोगी पीछे रह गए। वही इंजन से जुड़ी बाकि की बोगियां आगे चली गई। हालांकि 100 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोका गया और फिर रेल इंजीनियर की मदद से बाकि के बोगियों को जोड़ा गया। इस घटना के बाद करीं 50 मिनट तक ट्रेनों के परिचालन को ठप कर दया गया।
स्टेशन छोड़ने के तुरंत बाद हुआ दुर्घटन
यह वारदात जमालपुर रेल खंड के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के पास हुई। बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह करीब 11 बजे मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से खुली थी। सुल्तानगंज स्टेशन से आगे बढ़ते ही करीब दो किलोमीटर बाद अचानक ट्रेन की कपलिंग खुल गई। जिसके कारण यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई हालांकि बाद में ड्राइवर ने ट्रेन को रोका। आनन-फानन मे पहुंची टेक्निकल और पदाधिकारियों की टीम ने रेल इंजीनियर की मदद से ट्रेन के सभी बोगियों को जोड़ दिया गया। फिर करीब 50 मिनट बाद सुल्तानगंज-जमालपुर रेल खंड पर ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो पाया।