बिहार में अपराधियों का बोलबाला होता जा रहा है। लेकिन पुलिस अपराधिक गतिविधियों को रोकने में फिसड्डी साबित हो रही है। जिसकी वजह से अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है। चाहे रात के अंधेरा हो या दिन के उजाले। वो बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है। उन्हें किसी का खौफ नहीं है। इसी कड़ी में ताजा मामला पूर्वी चंपारण का है। जहां शुक्रवार शाम अज्ञात अपराधियों ने विकास मित्र की चाकू मारकर ह’त्या कर दी। विकास मित्र की पहचान योगेंद्र मांझी के रूप में हुई है जो प्रखंड के जमुआ गुआबारी पंचायत में प्रभार थे।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि योगेंद्र मांझी बघवा पोखर के समीप पगडंडी रास्ते घर जा रहे थे। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे। सुबह ग्रामीणों ने पगडंडी पर उनके श’व को देखा। उनके शरीर पर चाकू के निशान थे,जिसके बाद इसकी सूचना मृ’तक के परिजनों को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। घटना से नाराज लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ढ़ाका-घोड़ासहन मार्ग को जाम कर दिया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची सिकरहना अनुमंडल की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है।
डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग लिए सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज