कोलकाता: [Team Insider]: भाटपाड़ा (Bhatpara) में जूट मिल के बंद होने से नाराज श्रमिकों ने विरोध किया है। विरोध जताते हुए उन्होंने कांकिनाड़ा स्टेशन (Kankinada station) को भी अवरोध करने की कोशिश की हालांकि पुलिस ने वहां पहुंचकर लाठी चार्ज करते हुए उन्हें हटा दिया। इलाके में घटना को लेकर तनाव व्याप्त है। बताया गया है कि गुरुवार को भाटपाड़ा के रिलायंस जूट मिल (Reliance Jute Mill) गेट पर नोटिस देखकर वहां पहुंचे श्रमिक गुस्से से फट पड़े और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Kolkata: ममता बनर्जी का यूपी सरकार पर हमला, बताया बंगाल अन्य राज्यों से बेहतर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा...