JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जहा सांसद, विधायक सहित हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाकर देश की एकता को प्रदर्शित किया है। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में RSS कोल्हान प्रमुख के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो स्थानीय विधायक सरयू राय सहित कई भाजपा नेता एवं विभिन्न स्कूलों के हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए। सभी लोग दौड़ के माध्यम से देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे थे। वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक सरयू राय एवं क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा कि आज जरूरत है देश को एक सूत्र में बांधकर रखने की जहां हम प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वस्थ भारत के निर्माण मैं अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गब्बार्ड ने भारत के प्रति एकजुटता जताई, कहा- “जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में समर्थन करेंगे”
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने भारत...