पटना एयरपोर्ट पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु (Krishna Allavaru Attacks BJP) ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, “हमने तो अपने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है, भाजपा बताए कि उनके मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है?”
अल्लावरु का यह बयान उस समय आया है जब भाजपा अब तक बिहार में अपने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह से इस विषय में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि “चुनाव के बाद देखा जाएगा।” कांग्रेस प्रभारी के अनुसार, यह बयान इस बात का संकेत है कि नीतीश कुमार अब भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे नहीं रहे।
कृष्णा अल्लावरु ने टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के अंदर उठी असंतोष की आवाज़ों पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि कुछ कार्यकर्ताओं को टिकट न मिलने की नाराजगी है, जो जायज भी है, लेकिन हर सीट पर टिकट देना संभव नहीं होता। हम सभी से बातचीत करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे।” उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस महागठबंधन के साथ पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतर रही है और इस बार का चुनाव “जनता बनाम जनविरोधी नीतियों” का होगा।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का बिहार प्लान तैयार.. जल्द जारी होगा महागठबंधन का मैनिफेस्टो
अल्लावरु ने कहा कि “बिहार में युवाओं की सरकार बनाना कांग्रेस का लक्ष्य है। राज्य को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो जवाबदेह हो, भ्रष्टाचार से मुक्त हो और रोजगार पर केंद्रित हो।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल साझा एजेंडा के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बिहार में चुनावी मौजूदगी को लेकर पूछे गए सवाल पर कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “घबराइए नहीं, बहुत जल्द राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार के लोगों के बीच आएंगे। उनका पूरा दौरा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, और वे राज्य के कई जिलों में जनसभाएं करेंगे।”






















